जीत के बावजूद भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं है कोच

Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:25 AM (IST)

लखनउ: भारत भले ही पूल चरण में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा और टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने पुरूष जूनियर विश्व कप हाकी के नाकआउट चरण से पहले इसे अपने खिलाड़ियों के लिए सबक बताया। 

भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की: हरेंद्र
भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका था लेकिन उसे पूल डी के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत दर्ज करने में जूझना पड़ा। हरेंद्र ने आज के प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कुछ भी गड़बड़ नहीं थी लेकिन हम अच्छी हाकी नहीं खेल पाए। लेकिन अच्छी बात यह रही है कि ऐसा नाकआउट से पहले हुआ।

भारत का प्रदर्शन देख हैरान था: हरेंद्र
हरेंद्र ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन से हैरान नहीं था लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से हैरान था क्योंकि पहले 15 मिनट के बाद हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाये। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में नहीं सोचता। मैं केवल अपनी हाकी के बारे में सोचता हूं। कोच ने हालांकि संतोष जताया कि उनकी टीम विजय अभियान जारी रखने में सफल रही।  उन्होंने कहा कि हमने कुछ मौके गंवाए लेकिन यदि आप गेंद को कब्जे में रखने और मूव बनाने पर गौर करो तो हम बेहतर थे। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है लेकिन ओवरआल मुझे लगता है कि हम अच्छा खेले। मुझे खुशी है कि हम विजय अभियान जारी रखने में सफल रहे। 

Advertising