जूनियर विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट: क्वार्टरफाइनल में स्पेन से भिड़ेगा भारत

Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:10 PM (IST)

लखनऊ: मेजबान भारत का जूनियर विश्व कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में स्पेन के साथ मुकाबला होगा। क्वार्टरफाइनल 15 दिसंबर को खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के शेष दो पूल मैच मंगलवार को पूरे हो जाने के बाद विश्वकप क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय हो गई। इन दो मैचों में इंग्लैंड ने पूल डी में कनाडा को 6-0 से और आस्ट्रेलिया ने पूल ए में कोरिया को 5-0 से हराया।  भारत पूल डी में शीर्ष पर रहा और उसका क्वार्टरफाइनल में पूल सी की दूसरे नंबर की टीम स्पेन के साथ मुकाबला होगा। 

भारत ने अपने पूल में सभी तीन मैच जीते जबकि स्पेन ने पूल सी में एक मैच जीता, एक ड्रा खेला और एक हारा। भारत 15 साल बाद जूनियर विश्व कप में खिताब की तलाश में है। अन्य क्वार्टरफाइनल मैचों में गत दो बार के चैंपियन जर्मनी का मुकाबला इंग्लैंड से ,बेल्जियम का मुकाबला अर्जेंटीना से और आस्ट्रेलिया का मुकाबला हालैंड से होगा। टूर्नामेंट में बुधवार को नौवें से 16 वें स्थान के लिये मैच खेले जाएंगे।

Advertising