PWF का दावा, एशियाई चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तानी पहलवानों को नहीं मिला वीजा

Wednesday, May 03, 2017 - 08:30 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान कुश्ती महासंघ ने आज दावा किया कि उसकी राष्ट्रीय टीम को भारतीय उच्चायोग ने 10 से 14 मई तक नई दिल्ली में होने वाली आगामी एशियाई चैम्पियनश्पि के लिए वीजा नहीं दिया है।  पीडब्ल्यूएफ सचिव मोहम्मद अरशद ने आज दावा किया कि भारतीय उच्चायोग ने कुछ घंटे पहले उन्हें सूचित किया है कि पांच दिवसीय एशियाई चैम्पियनशिप के लिए खिलाडिय़ों और अधिकारियों के वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।  

अरशद ने कहा कि हमारे पहलवानों मोहम्मद इनाम बट और मोहम्मद बिलाल को क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया था और हमने वीजा के लिए लगभग 45 दिन पहले आवेदन किया था।

कुछ दिन पहले पाकिस्तान स्क्वाश महासंघ ने भी दावा किया था कि भारतीय उच्चायोग ने चेन्नई में होने वाली एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के लिए वीजा जारी नहीं किया जबकि पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान जूनियर हाकी टीम को लखनउ में एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए वीजा जारी नहीं किया गया।  अरशद ने कहा कि पीडब्ल्यूएफ विरोध और शिकायत वैश्विक संस्था को दर्ज कराएगा और कहेगा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन बंद करे। 

Advertising