सिंधू ने मारिन से लिया ओलंपिक की हार का बदला, बनीं इंडिया ओपन की क्वीन

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने स्पेन की कैरोलिना मारिन से रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक मुकाबले की हार का बदला चुकाते हुए रविवार को 21-19, 21-16 की जीत के साथ बीडल्यूएफ मेटलाइफ योनेक्स सनराइज सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब पहली बार जीत लिया।  

दर्ज की करियर की सबसे बड़ी जीत
सिंधू ने पहली बार इंडिया ओपन का खिताब जीता है और इसके साथ ही वह भारतीय बैडमिंटन की निर्विवाद रूप से क्वीन बन गई हैं। तीसरी सीड सिंधू ने शीर्ष वरीयता प्राप्त तथा विश्व और ओलंपिक चैंपियन मारिन से खिताबी मुकाबला 46 मिनट में अपने नाम कर करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।   

लगाई चैंपियन की हुंकार
सिंधू के मुकाबले को देखने के लिये सीरीफोर्ट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और भारतीय स्टार ने पूरे मैच में गजब का प्रदर्शन किया। खिताब जीतने का अंक मिलते ही सिंधू ने चैंपियन की हुंकार लगाई और स्टेडियम में तिरंगे लहरा उठे। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बने। गोयल के दूसरे गेम के दौरान स्टेडियम पहुंचे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News