बैडमिंटन रैंकिग में दूसरे पायदान पर पहुंची सिंधू

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 09:10 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जारी हुई बीएफडब्ल्यू महिला एकल विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। शीर्ष स्थान पर चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग है।   

हाल ही में कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली सिंधू करियर में दूसरी बार रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंची है। ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सिंधू इस साल 6 अप्रैल को भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी।  लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल रैकिंग में 12वें स्थान पर बनीं हुई है।   

मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी स्पेन की कैरोलीन मरीन भी 5वें स्थान पर बरकरार है तो वही विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा एक पायदान ऊपर चढ़ 8वें स्थान पर पहुंच गई। पुरुषों की एकल रैंकिग में किदांबी श्रीकांत 8वें स्थान पर बरकरार है तो वही बी साई प्रणीथ और एच.एस प्रणय 1-1 स्थान लुढ़क कर क्रमश: 17वें और 19वीं पर खिसक गए हैं अजय जयराम भी रैंकिंग में तीन स्थान खिसक कर 20वें पायदान पर चले गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News