सिंधू बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप से बाहर

Saturday, Apr 29, 2017 - 09:12 AM (IST)

चीन:  ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू आज यहां कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद चीन की ही बिंगजियाओ के खिलाफ शिकस्त के साथ बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप से बाहर हो गई।  

चौथी वरीय सिंधू को चीन की 8वीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटा और 17 मिनट में 21-15, 14- 21, 22-24 से हार झेलनी पड़ी।  सिंधू की हार के साथ टूर्नामैंट में भारत का अभियान खत्म हो गया है। सिंधू ने पहले गेम में 4-4 के स्कोर के बाद बढ़त बनाई और फिर इसे कायम रखते हुए गेम जीत लिया।  

दूसरे गेम में सिंधू हमेशा पिछड़ी रही। बिंगजियाओ ने जल्द ही 13-7 की बढ़त बनाई। सिंधू ने कुछ अंक अपने नाम किये लेकिन चीन की खिलाड़ी ने गेम जीत लिया।  तीसरे और निर्णायक गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू शुरूआत में पिछड़ी लेकिन 16-16 पर उन्होंने बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद स्कोर 19-19 हुआ। चीन की खिलाड़ी ने मैच प्वाइंट हासिल किया लेकिन सिंधू ने 20-20 और फिर स्कोर 21-21 किया। सिंधू ने 22-21 पर मैच प्वाइंट हासिल किया लेकिन बिंगजियाओ ने लगातार 3 अंक के साथ मैच जीत लिया। 


 

Advertising