पीवी सिंधू को लगा झटका, विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू दुनिया की दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल करने के एक हफ्ते बाद आज ताजा बैडमिंटन विश्व महासंघ की सूची में तीन पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। हैदराबाद की इस 21 वर्षीय शटलर ने पिछले हफ्ते अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी। लेकिन मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में बाहर हो गयी थी जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा।   

सिंधू अब इस हफ्ते सिंगापुर ओपन में खेल रही हैं। मलेशिया ओपन में पहले दौर में हारने वाले साइना नेहवाल की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह नौंवे स्थान पर कायम हैं। महिला एकल रैंकिंग में ताईवान की ताई जु यिंग शीर्ष पर बनी हुई हैं। पुरूष एकल में अजय जयराम 14वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय हैं और कोई भी भारतीय पुरूष खिलाड़ी शीर्ष 20 में शामिल नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News