वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग के मामले में सिंधू ने सायना को छोड़ा पीछे

Thursday, Feb 02, 2017 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलिंपिक रजत विजेता पी वी सिंधू सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट में पहली बार अपनी खिताबी जीत की बदौलत फिर से विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे स्थान पर लौट आई हैं और उन्होंने सायना नेहवाल को पीछे छोड़ दिया है।  

स्टार खिलाड़ी सिंधू ने इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मरिस्का को 21-13 21-14 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता था । सायना इस टूर्नामैंट से अलग रहीं थीं। सायना ने इससे पहले मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। सिंधू को इस खिताबी जीत का फायदा गुरूवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 3 स्थान के सुधार के रूप में मिला और वह फिर से छठे स्थान पर लौट आयीं हैं। सैयद मोदी टूर्नामैंट से हटने से सायना को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वह 8वें से नौवें स्थान पर खिसक गई हैं।  

वहीं पुरुष रैंकिंग में चैंपियन बने समीर वर्मा को दस स्थान का फायदा हुआ और वह अब टॉप 25 में लौट आए हैं। समीर ने हमवतन और नौवीं सीड बी साई प्रणीत को 21-19 21-16 से हराया था। समीर अब 25 वें नंबर पर आ गए हैं। अजय जयराम का 18 वां स्थान बरकरार है जबकि किदांबी श्रीकांत दो स्थान गिरकर 21 वें नंबर पर खिसक गए हैं।  
 

Advertising