सिंधू पहुंची टॉप 10 में लेकिन सायना हुईं बाहर

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुकार रहीं पीवी सिंधू इस वर्ष ओलंपिक रजत से लेकर पहली सुपर सीरीज जीतने तक नयी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं और अब वह ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भी शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। हालांकि स्टार शटलर सायना नेहवाल शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं। 

गुरूवार को जारी रैंकिंग के अनुसार महिला एकल में सिंधू दो स्थान के सुधार के साथ पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हो गई हैं। हैदराबादी खिलाड़ी अब नौवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। उनके 64749 रेटिंग अंक हैं। फिलहाल महिला और पुरूष दोनों ही वर्गों के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधू अकेली शीर्ष भारतीय प्रतिनिधि हैं। 

सिंधू ने गत सप्ताह ही चाइना ओपन खिताब जीता था जो उनका करियर में पहला सुपर सीरीज खिताब है। लेकिन घुटने की चोट के कारण कई महीनों तक कोर्ट से दूर रहीं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को रैंकिंग में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है और वह सीधे 5 स्थान की बड़ी गिरावट के साथ 11वें स्थान पर खिसक गई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News