सिंधू आैर समीर कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, कश्यप को मिली हार

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 01:00 PM (IST)

सोलः पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने आज यहां सीधे गेम में जीत दर्ज कर 600,000 डालर की ईनामी राशि की कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि पी कश्यप करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गये। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू ने थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को 22-20 21-17 से मात दी और अब वह जापान की मिंतासु मितानी से भिड़ेगी जिन्होंने 2014 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था और 2012 फ्रेंच ओपन के फाइनल्स में साइना नेहवाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था।  

हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले और सैयद मोदी ग्रां पी गोल्ड के विजेता समीर ने हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट को 41 मिनट में 21-19 21-13 से शिकस्त दी। अब उनकी भिड़ंत स्थानीय प्रबल दावेदार सोन वान हो से होगी।  पुरूष एकल में हालांकि सोन वान को हालांकि कश्यप को हराने में मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 17-21 21-16 से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News