सिंधु विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सैमीफाइनल में हारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 08:46 AM (IST)

दुबई : ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु का बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में शानदार अभियान यहां विश्व की 5वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून के हाथों महिला एकल के करीबी सैमीफाइनल मुकाबले में हारने के साथ ही समाप्त हो गया। यह सिंधु की ताकत और सुंग के सटीक खेल के बीच का मुकाबला था लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय खिलाड़ी अपनी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी से पार पाने में नाकाम रही और 76 मिनट तक चले मैच में 15-21 21-18 16-21 से हार गई।  

चाइना ओपन में सुंग के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके जीत दर्ज करने वाली सिंधु आज कोरियाई खिलाड़ी के कोर्ट कवरेज की बराबरी नहीं कर पायी। सुंग के खिलाफ उनका मैच से पहले 6-3 का रिकार्ड था। पिछले छह साल से शीर्ष 10 में शामिल सुंग ने अपने शानदार रिटर्न से सिंधु को कोर्ट पर काफी दौड़ाया। 

उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई तथा शुरू में संघर्ष करने के बाद वह पहले गेम में इंटरवल तक 11-9 की बढ़त पर थी। सिंधु ने बीच में वापसी और वह 14-15 पर सुंग से केवल एक अंक पीछे थी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने यहां से उन्हें कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम अपने नाम किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News