सैयद मोदी टूर्नामेंट: समीर ने किया उलटफेर, सिंधु, श्रीकांत, दानी सेमीफाइनल में

Saturday, Jan 28, 2017 - 03:28 PM (IST)

लखनऊ: शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ,तीसरी सीड किदांबी श्रीकांत और जॉएंट किलर हर्षील दानी ने शुक्रवार को अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामैंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  ओलिंपिक रजत विजेता और टॉप सीड सिंधू ने अपना निर्मम प्रदर्शन जारी रखते हुए हमवतन वैदेही चौधरी को 26 मिनट में लगातार गेमों में 21-15 21-11 से हरा दिया। 

सिंधू का सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी से मुकाबला होगा जिन्होंने भारत की रितुपर्णा दास को 58 मिनट में 21-17,13-21, 23-21 से पराजित कर दिया।  तीसरी सीड श्रीकांत ने सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के जुलकिम्ली जुलफादली को 43 मिनट में 21-12, 21-17 से हराया। श्रीकांत के सामने सेमीफाइनल में हमवतन बी साई प्रणीत की चुनौती होगी। नौवीं सीड प्रणीत ने 11 वीं वरीय सौरभ वर्मा को 56 मिनट के संघर्ष में 21-19, 12-21,21-10 से हराया।  

दिन का सबसे उल्लेखनीय परिणाम जॉएंट किलर हर्षील दानी के नाम रहा। 15 वीं सीड दानी ने अपने से उच्च वरीय खिलाड़ियों को लुढ़काने का सिलसिला जारी रखते हुये 12वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एमिल होस्ट को 21-16 17-21 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  दानी ने इससे पहले छठी सीड एच एस प्रणय को हराया था और अब उन्होंने 12वीं सीड होस्ट का 49 मिनट में शिकार किया। विश्व रैंकिंग में 76वें नंबर के दानी का 47वीं रैंकिंग के होस्ट के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने कड़े संघर्ष में बाजी मार ली। दानी अब सेमीफाइनल में 8वीं सीड समीर वर्मा से भिड़ेंगे जिन्होंने एक बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन विटिनगुस को 36 मिनट में लगातार गेमों में 21-15,21-13 से हराया।  

Advertising