रणजी ट्राफी: युवराज सिंह एक बार फिर से हुए फेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के कप्तान युवराज सिंह रेलवे के खिलाफ ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मात्र 9 रन बनाकर लुढ़क गए लेकिन उदय कौल (नाबाद 59) और गुरकीरत सिंह (नाबाद 66) ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए पंजाब को संकट से उबार लिया।   

पंजाब ने एक समय अपने 4 विकेट मात्र 44 रन पर खो दिए थे। लेकिन कौल और गुरकीरत के बीच 5वें विकेट के लिए 110 रन की अविजित साझेदारी ने पंजाब को दिन की समाप्ति तक 4 विकेट पर 154 रन पर पहुंचा दिया। पंजाब अभी रेलवे के 331 रन के स्कोर से 177 रन पीछे है। इससे पहले रेलवे ने 5 विकेट पर 257 रन से आगे खेलते हुये 331 रन बनाए। ओपनर शिवाकांत शुक्ला ने 322 गेंदों पर 128 रन की अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। आशीष यादव ने 81 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने 68 रन पर 5 विकेट लिए।  

आशुतोष सिंह ने रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्राफी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार पदार्पण करते हुये त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप सी मैच में पहली पारी में 255 रन बनाए। आशुतोष सिंह ने बेहतरीन 140 रन बनाकर इतिहास रचा। छत्तीसगढ़ को पहली पारी में 137 रन की बढ़त मिली। त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए। हिमाचल-आंध्र मैच खेल धुला 

भुवनेश्वर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश और आंध्र के बीच ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन का खेल वर्षा के कारण धुल गया। हिमाचल ने पहले दिन प्रशांत चोपड़ा (117) और सुमित वर्मा (नाबाद 116) के शानदार शतकों से 7 विकेट पर 318 रन बनाये थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News