पंजाब और पुणे के मैच पर पुलिस की पैनी नजर, जानिए क्यों?

Friday, Apr 07, 2017 - 05:04 PM (IST)

इंदौर: किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच कल आठ अप्रैल को यहां होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने आज एक न्यूज एजैंसी को बताया कि आईपीएल मैच के दौरान होलकर स्टेडियम में 1,600 से ज्यादा पुलिस कर्मी त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम संभालेंगे। इनमें आठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि करीब 26,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में 70 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, ताकि मैच के दौरान लोगों की गतिविधियों पर बारीक निगाह रखी जा सके। 

क्या है मामला
मिश्रा ने बताया कि टी20 मैच से पहले आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी और जालसाजी के कुछ मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इन गड़बडिय़ों से निपटने के लिए भी खास इंतजाम किए हैं।किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है।

Advertising