IPL फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलना चाहती है PSL की टीम

Saturday, Nov 26, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली:  पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद आफरीदी ने आईपीएल टीमों के साथ मैच कराने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अनुमति मांगी है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आफरीदी ने ठाकुर के निवास पर उनसे मिलकर इस बाबत चर्चा की है। उन्होंने अपनी टीम की जर्सी भी ठाकुर को भेंट की है। आफरीदी पाकिस्तान के एक कारोबारी हैं और पीएसएल टीम पेशावर के मालिक हैं। उन्होंने पीएसएल टीमों और आइपीएल टीमों के बीच मैच कराने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष से मुलाकात की है।   

सितंबर में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसके बाद से सीमा पर तनाव और भी बढ़ गया है। हाल में भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तान के साथ तय 3 मैचों की सीरीज रद्द कर दी थी। वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संभव नही हैं। 

Advertising