प्रो कुश्ती लीग में हिस्सा लेंगी रियो चैंपियन एरिका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण की नीलामी से ठीक पहले रियो ओलिंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान कनाडा की एरिका वीबे ने इन खेलों में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।  एरिका महिलाओं के 75 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं। उनके अलावा 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता डोरोथी यीट्स और 3 बार की ओलिंपियन हाइस्लान गार्सिया भी इन खेलों का हिस्सा बनेंगी।   

27 वर्षीय वीबे ने वर्ष 2014 में सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और लगातार 36 मैच जीतने की उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 75 किग्रा वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2016 ओलिंपिक टीम स्पर्धा में कनाडा का प्रतिनिधित्व किया था। रियो में उन्होंने फाइनल में कजाखिस्तान की गुजेल मानियूरोवा को हराकर स्वर्ण जीता और कनाडा की मात्र तीसरी स्वर्ण चैंपियन बनीं।  प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित वीबे ने कहा कि मैं लीग की नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैंने भारत और यहां के पहलवानों के बारे में बहुत कुछ सुना है। यह टूर्नामैंट सभी विश्व और ओलिंपिक चैंपियनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News