भारत में होगी पेशेवर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप

Wednesday, Mar 15, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में पहली पेशेवर मुक्केबाजी इंडिया चैम्पियनशिप का आयोजन एशियाई मुक्केबाजी परिषद के सहयोग से इस साल किया जाएगा। रायल स्पोट्र्स प्रमोशंस इस टूर्नामेंट को प्रमोट करेगा जिसमें दुनिया भर के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। 

इससे पहले कंपनी ने पिछले साल भारत में पहली एआईबीए प्रो बाक्सिंग नाइट का आयोजन किया था जिसमें विकास कृष्ण को आेलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अतिरिक्त मौका मिला था।  

लीग प्रारूप की आगामी चैम्पियनशिप में आठ टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। यह प्रतियोगिता पांच हफ्ते तक चलेगी और इसमें छह वजन वर्ग में छह खिताब दांव पर लगे होंगे। पीबीआईसी के पहले टूर्नामेंट में कुल 48 मुक्केबाज हिस्सा लेंगे जिसमें 32 पुरूष और 16 महिला मुक्केबाज होंगी।

Advertising