भारतीय हाॅकी टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बातः मनप्रीत

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 01:36 PM (IST)

ढाकाः भारत ने मलेशिया को 2.1 से हराकर पिछले एक दशक में पहली बार एशिया कप जीता। खिताब जीतने के बारे में भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘इस टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है । हाकी टीम का खेल है और हम एक परिवार की तरह है। यह जीत टीम प्रयासों से ही मिल सकी। हम इसका पूरा मजा ले रहे हैं।’’  

आखिरी मिनटों में गोल गंवाना भारतीय हाकी की कमजोरी रही है लेकिन नए कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि मलेशिया के खिलाफ एशिया कप फाइनल में आखिरी क्षणों में उनकी टीम का डिफेंस बेहतरीन रहा। कोच ने कहा ,‘‘ स्कोर 2 . 1 होने पर मैं थोड़ा ङ्क्षचतित था क्योंकि आखिरी चार पांच मिनट में अक्सर गोल हो जाते हैं ।मैं भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। उन्होंने डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन करके फाइनल जीता।’’  

मलेशिया के कोच स्टीफन वान हुइजेन ने कहा ,‘‘भारत काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी है और उसकी हमसे अच्छी रैकिंग भी है ।यह हमारा पहला एशिया कप फाइनल था और मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News