श्रीकांत को हराकर प्रणय बने राष्ट्रीय चैंपियन

Wednesday, Nov 08, 2017 - 07:20 PM (IST)

नागपुरः दूसरी वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब जीत चुके टॉप सीड किदांबी श्रीकांत को बुधवार को 21-15, 16-21, 21-7 से हराकर 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। प्रणय ने 50 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में श्रीकांत को इस साल का पांचवां खिताब जीतने से रोक दिया। प्रणय ने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया। 

श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम जीता। लेकिन निर्णायक गेम में प्रणय ने लगातार आठ अंक लेकर 9-1 की बढ़त बनाई और श्रीकांत को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। प्रणय ने अपनी बढ़त को मजबूत करते हुए 13-3, 16-4 और 20-6 पहुंचाकर निर्णायक गेम 21-7 पर समाप्त किया और राष्ट्रीय चैंपियन बन गए। श्रीकांत ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन, इंडोनेशिया, डेनमार्क और फ्रेंच ओपन के खिताब जीते थे जिसकी बदौलत वह विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन वह इन खिताबों के साथ इस साल राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब नहीं जोड़ पाए।   

महिला युगल का खिताब टॉप सीड एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को 27 मिनट में 21-14, 21-14 से हराकर जीता। मिश्रित युगल का खिताब दूसरी सीड सात्विक साईराज रेड्डी और अश्विनी पोपन्प्पा की जोड़ी ने टॉप सीड प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 56 मिनट के संघर्ष में 21-9, 20-22, 21-17 से हराकर जीता। पुरुष युगल खिताब दूसरी सीड मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने शीर्ष वरीय सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी को एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 22-20, 25-23 से हराकर जीता।  

Advertising