प्रणय दूसरे दौर में, मनु अत्री-सुमित रेड्डी बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 08:34 PM (IST)

बर्मिंघम: भारत के एचएस प्रणय ने करिश्माई वापसी करते हुये चीन के कियाओ बिन को कड़े संघर्ष में बुधवार को 17-21, 22-20, 21-19 से हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी। गैर वरीयता प्राप्त प्रणय ने एक घंटे 21 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को पराजित किया। प्रणय ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये जीत अपने नाम की। विश्व रैंकिंग में 21 वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने 24वें नंबर के कियाओ बिन के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 कर लिया है।  

प्रणय ने पहला गेम 17-21 से गंवा दिया। दूसरे गेम में प्रणय के बाद एक समय 20-15 की बढ़त थी लेकिन कियाओ बिन ने लगातार पांच अंक लेकर 20-20 से बराबरी कर ली। प्रणय ने फिर दो अंक लगातार लिये और दूसरा गेम 22-20 से जीत लिया।   निर्णायक गेम में प्रणय 12-17 और 16-19 से पिछड़ गये थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने गजब का नियंत्रण दिखाते हुये लगातार पांच अंक लेकर 21-19 से तीसरा गेम और मैच जीत लिया। प्रणय का दूसरे दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के तियान होउवेई से मुकाबला होगा। प्रणय इस चीनी खिलाड़ी के खिलाफ पहली बार खेलेंगे। 

इस बीच मनु और सुमित को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड के पीटर ब्रिग्स और टॉम वोल्फेनडेन ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 10-21 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी भी पहले दौर में चीनी ताइपे की सू या ङ्क्षचग और वू ती जुंग से 31 मिनट में 19-21 12-21 से हारकर बाहर हो गयी।  इससे पहले कल क्वालिफाइंग दौर में समीर वर्मा और सौरभ वर्मा को पुरूष एकल में तथा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा। 

अश्विनी और रेड्डी ने पहले दौर में इंग्लैंड की जोड़ी लॉरेन स्मिथ और साराह बाकर को एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 16-21, 24-22 से हराया। लेकिन दूसरे दौर में उन्हें चौथी वरीयता प्राप्त की स्विट््जरजलैंड की नादिया फांकहोसर और मलेशिया की सानातासा सानिरू से 15-21 21-18 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। सौरभ वर्मा को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथनी ङ्क्षगटिंग ने 57 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-10, 14-21, 22-20 से हराया जबकि समीर वर्मा को जापान के काजूमासा सकई ने 41 मिनट में 21-17 21-12 से पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News