रणजी मैच से पहले आपस में भिड़े ये दोनो खिलाड़ी

Sunday, Nov 13, 2016 - 03:17 PM (IST)

राजकोट: तमिलनाडु के खिलाफ रविवार से शुरु हो रहे रणजी ट्राफी मुकाबले से पहले बंगाल की टीम को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब उसके दो खिलाड़ी स्पिनर प्रज्ञान ओझा और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के बीच अभ्यास सत्र के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई।

सूत्रों के अनुसार यह वाक्या उस समय का है जब अभ्यास सत्र के दौरान दोनों खिलाड़ी एक फुटबाल मैच खेल रहे थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस देखी गई। हालांकि बाद में बीच बचाव करके दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद समाप्त किया गया।  उल्लेखनीय है कि बंगाल के प्रमुख गेंदबाज डिंडा की अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ नोकझोंक होती रहती है। 

इससे पहले 2008 में मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान उनकी एसएस पॉल के साथ 2009 में विजय हजारे ट्राफी के दौरान कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला के साथ नोकझोंक हो चुकी है। यह मामला बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के समक्ष भी गया। गांगुली ने दोनों खिलाड़ियों को कड़े लहजे में शांति बरतने को कहा है और पूरा ध्यान आगामी मुकाबले में लगाने को कहा है। 

Advertising