बेल्जियम को हरा अंतिम चार में स्थान पाने उतरेगा भारत

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 03:03 PM (IST)

रियो डि जेनेरो: कनाडा के खिलाफ ड्रा खेलकर अपने ग्रुप में चौथे नंबर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को  बेल्जियम के साथ होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।   
 
टीम के कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि बेल्जियम की टीम अच्छी हॉकी खेल रही है और उनके खिलाफ मैच जीतना चुनौतीपूर्ण है। बेल्जियम अपने पूल में चार मैच जीता है जबकि उसे सिर्फ एक में ही मात मिली है। ऐसे में भारतीय कप्तान का मानना है कि टीम को उनके खिलाफ कुछ अलग तरह का प्रदर्शन करना होगा।   
 
श्रीजेश ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि बल्जियम की टीम हमसे एक रैंक नीचे की टीम है। रियो में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और सिर्फ एक ही मैच हारी है। इयलिये उन्हें हराना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि उस दिन कौन सी टीम अच्छा खेलती है। मेरा मानना है कि जो टीम दबाव से अच्छी तरह से निपटने में कामयाब होगी वह अंक बटोरने में सफल रहेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News