युवाओं के साथ अनुभव साझा करना अहम: श्रीजेश

Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:24 PM (IST)

बेंगलुुरु:  चोट के कारण लगभग चार महीने से मैदान से बाहर रहने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करना उनके लिए बेहद खास है।   

श्रीजेश चोट के कारण लगभग चार महीने हॉकी से दूर रहे थे। इस कारण वह लंदन में हुई वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि श्रीजेश अब पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और वह यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) स्थित राष्ट्रीय अभ्यास सत्र में अपने टीम साथियों के साथ जुड़ चुके हैं।   

श्रीजेश ने बुधवार को अभ्यास सत्र से इतर कहा कि राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में फिर लौटने से मैं काफी खुश हूं। मैंने यहां पर अपने टीम साथियों के साथ अभ्यास भी शुुरु कर दिया है। जब आप टीम के साथ होते हैं तो आपको प्रत्येक दिन कड़ी मेहनत करनी होती है। अब मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करना चाहता हूं ताकि मैं युवाओं के साथ अपना अनुभव बांट सकूं और टीम के लिए अपना योगदान दे सकूं।


 

Advertising