Powai Run 2025: 80 साल की दादी और फिटनेस उत्साही उषा जोशी 10 किमी दौड़ में लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली। पवई की निवासी और एडवोकेट उषा जोशी (Usha Joshi) इस साल 80 साल की हो रही हैं। उनकी 5 फीट लंबी और 38 किलोग्राम की पतली काया देखकर लोग धोखा खा सकते हैं, लेकिन वह पवई रन 2025 (Powai Run 2025) में 10 किमी दौड़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जॉनसन एंड जॉनसन में पूर्व रिसर्च हेड रह चुकीं जोशी एक वैज्ञानिक और उद्यमी होने के साथ-साथ अब वकालत भी करती हैं।

10 किमी दौड़ में लेंगी हिस्सा
हमेशा खुद को नया रूप देने वाली उषा जोशी ने अपनी फिटनेस यात्रा तब शुरू की, जब वह 25 साल पहले पवई में रहने आईं। उनके बच्चे बड़े हो चुके थे, और पवई की खूबसूरत हरियाली ने उन्हें लंबी सैर पर निकलने के लिए प्रेरित किया। यही सैर धीरे-धीरे दौड़ में बदल गई। एक दशक पहले उन्होंने स्ट्राइडर्स कम्युनिटी के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग की ट्रेनिंग ली और तब से वह लगातार दौड़ती आ रही हैं।

उषा जोशी का क्या कहना-
जब उनसे पूछा गया कि इस उम्र में उन्हें दौड़ने की प्रेरणा कहां से मिलती है, तो उन्होंने कहा, "अपने युवा सहयोगियों के साथ काम करने के लिए मुझे खुद को फिट और ऊर्जावान रखना पड़ता है। मैं केवल अपनी उम्र के कारण अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहती।" अब तक पांच बार पवई रन में भाग ले चुकीं यह ऑक्टोजेनरियन और दो पोते-पोतियों की दादी कहती हैं कि 2025 का पवई रन उनका आखिरी हो सकता है। लेकिन शायद उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि अभी बाकी है।

इस प्रेरणादायक पल को देखने से न चूकें।
पवई रन 2025 में 80 वर्षीय उषा जोशी को एक्शन में देखें। दौड़ 5 जनवरी 2025 को होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए विजिट करें: https://powairun.com/


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News