PM मोदी के नोटबंदी फैसले पर यह क्या बोल गए विराट कोहली

Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:26 PM (IST)

विशाखापत्तनम: भारतीय टैस्ट कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया।  

भारत सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दूसरे टेस्ट की पूर्वसंध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर विराट ने कहा, भारतीय राजनीति में अभी तक मेरे द्वारा देखा यह गया महानतम क्षण है। मैं प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत करता हूं। 

विराट ने कहा, मुझे राजकोट में अपने होटल का बिल चुकाना था, उस वक्त मैंने बड़े नोट निकाले तो मालूम पड़ा कि ये अब नहीं चलेंगे। मैंने सोचा कि अब तो ये किस काम के ही नहीं रहे, इससे अच्छा तो मैं उन नोटों पर ऑटोग्राफ कर फैंस को दे देता। 

 

 

 

 

 


 

Advertising