क्वितोवा की 4 माह बाद कोर्ट पर वापसी

Wednesday, May 03, 2017 - 03:18 PM (IST)

मोनाको: दो बार की विंबडलन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने गत दिसंबर अपने घर पर हुए चाकू से हमले में उबरने के बाद फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी कर ली है।  

27 वर्षीय क्वितोवा पर पिछले साल दिसंबर में पूर्वी चेक गणराज्य के प्रोस्तेजोव शहर में उनके आवास पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे वह घायल हो गयीं थी। हमले के बाद क्वितोवा के बायें हाथ में चोट लग गई थी जिस वजह से क्वितोवा इस वर्ष जनवरी में हुए होपमैन कप में भी हिस्सा नहीं ले पाई थी।   

रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता क्वितोवा ने कोर्ट पर अभ्यास करती हुई एक फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि हेलो दोस्तों, उम्मीद है कि यह फोटो देखकर आप सब खुश होंगे। मैं अभी मोनाको में हूं और फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रही हूं। इस दौरान मैं जमकर अभ्यास भी कर रही हूं।  

वर्ष 2011 और 2014 में विंबलडन चैंपियन बनने वाली क्वितोवा का नाम अगले महीने होने वाली फ्रेंच ओपन की सूची में शामिल हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह इसमें निश्चित ही भाग लेंगी। 

Advertising