चाकू से हमला होने के बाद क्वितोवा तीन महीने के लिए टेनिस कोर्ट से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 01:48 PM (IST)

प्राग: दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा घर पर हुए हमले के कारण अब तीन महीने तक टेनिस कोर्ट पर वापसी नहीं कर सकेंगी। क्वितोवा पर यहां मंगलवार को उनके प्रोस्जोव स्थित निवास पर चोरी के इरादे से दाखिल हुए एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें उनका बांया हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। इस चोट के बाद क्वितोवा के हाथ की सर्जरी करनी पड़ी थी। चेक खिलाड़ी के प्रवक्ता कारेल तेजकाल ने बताया कि क्वितोवा के हाथ की सभी पांचों उंगलियों पर जख्म है और उनकी दो नसों को भी नुकसान हुआ है। वह इसी हाथ से टेनिस रैकेट पकड़ती हैं और इस चोट के कारण उनके हाथ की सर्जरी करनी पड़ी जिसमें तीन घंटे 45 मिनट का समय लगाया।   

उन्होंने कहा कि क्वितोवा के हाथ को दो दिनों तक पट्टी बांधकर रखा जाएगा और फिर छह से आठ सप्ताह तक उसे स्पिङ्क्षलट में बांध कर रखा जाएगा। वह करीब तीन सप्ताह तक अभी इस हाथ पर दबाव नहीं डाल सकती हैं। उनकी चोट गंभीर है लेकिन सर्जन ने कहा है कि पेत्रा स्वस्थ हैं और युवा हैं इसलिये वह जल्द ही टेनिस वापिस खेल सकेंगी। इससे पहले तेजकाल ने बताया था कि पेत्रा के घर में घुसा चोर केवल चोरी के इरादे से आया था और टेनिस खिलाड़ी पर हमला करने के पीछे उसका कोई और इरादा नहीं था। 11 वीं रैंकिंग की क्वितोवा ने खुद एक बयान में इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन मैंने खुद को बचा लिया। मैं इस हमले में जमी भी हो गयी हूं लेकिन सौभाग्य से मैं जीवित हूं। मैं डाक्टरों को दिखा रही हूं। मैं मजबूत हूं और मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News