रांची टेस्ट काफी मुश्किल था: हैंड्सकोंब

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:34 PM (IST)

धर्मशाला: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब का मानना है कि रांची टेस्ट उनके लिये मुश्किल परिस्थितियों वाला रहा लेकिन खुद पर विश्वास होने के कारण वह इसे ड्रा कराने में सफल रहे। हैंड्सकोंब ने कहा कि हां यह बहुत ही अलग तरह का टेस्ट रहा। हमने शुरुआत अच्छी नहीं की। रांची में मैं सबसे मुश्किल परिस्थितियों में खेला। लेकिन हमें खुद पर विश्वास था और इसी की बदौलत हम मैच ड्रा कराने में सफल रहे। मुझे लगता है कि इस सीरीज में सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें एक दूसरे पर विश्वास है और हमारे लिये यह सही बात है। 

25 वर्षीय हैंड्सकोंब ने टेस्ट में पदार्पण करने के बाद से अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 571 रन बनाये हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह चार अवसरों पर नाबाद रहे हैं। हैंड्सकोंब ने कहा कि भारत में विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के सामने टेस्ट मैच के पांचवें दिन खेलना निश्चित रूप से काफी मुश्किल रहा। लेकिन मुझे और शॉन मार्श को इससे काफी कुछ सीखने को मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News