भारत के हरिकृष्णा नें जीती सेज इंटरनेशनल शतरंज ट्रॉफी

Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:00 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें प्राग मे आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सेज इंटरनेशनल शतरंज ट्रॉफी मेजबान चेक गणराज्य के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड नवारा को 12  मैच की सीरीज में 7-5 के अंतर से पराजित करते हुए जीत ली ।

प्रतिवर्ष चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी और विश्व के किसी शीर्ष खिलाड़ी के बीच यह मुक़ाबला खेला जाता है और मेजबान देश के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबला होता है । खैर इस जीत में बड़ी बात यह रही की हरिकृष्णा एक समय 9 मैच के बाद 4-5 से पीछे चल रहे थे और उन्होने अंतिम लगातार तीनों मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया । यह इस प्रतियोगिता का 16वां संस्करण था । 

इसके साथ ही हरीकृष्णा नें चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ एक साइमल्टेनियस मुक़ाबला भी खेला , आपको बता दे की यूरोप के कई देशो मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी है । 

अपनी जीत से उत्साहित हरीकृष्णा नें भी ट्वीट कर इस जीत की जानकारी सभी को दी 

Punjab Kesari

Advertising