भारत ने यूरेशिया कप में दिनामो स्टरोइटेल को 3-1 से हराया

Sunday, Jul 10, 2016 - 01:26 PM (IST)

येकटारिनबर्ग : भारत की जूनियर पुरूष हाकी टीम ने यूरेशिया कप के अपने पहले मैच में दिनामो स्टरोइटेल को 3-1 से हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरूआत की।  कल रात खेले गये मैच में दोनों टीमों ने तेज शुरूआत की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। भारत ने हालांकि पहले 15 मिनट में कुछ पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन दिनामो के गोलकीपर द्रायनत्सिन आर्टम ने शानदार प्रदर्शन करके उसके प्रयासों को नाकाम करने में कसर नहीं छोड़ी। बाद में दिनामो को भी एक पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह भी इस पर गोल नहीं कर पाया। दोनों टीमें मध्यातंर तक गोलरहित बराबरी पर थी।  

 
मैच के दर्शकों में येकटारिनबर्ग के गवर्नर और भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन भी शामिल थे।  भारत ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया और जल्द ही अपना प्रभाव छोडऩा शुरू कर दिया। भारत को 44वें मिनट में सर्किल के अंदर तकनीकी गलती से पेनल्टी स्ट्रोक मिला और वरूण कुमार ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।  सिमरनजीत सिंह ने 45वें मिनट में स्कोर दोगुना कर दिया जबकि विक्रमजीत ने इसके 8 मिनट बाद टीम की तरफ से तीसरा गोल किया। जब मेजबान टीम के हाथ से मैच निकलता जा रहा था तब एल अलेक्सांद्र ने 59वें मिनट में उसकी तरफ से एक गोल करके हार का अंतर कम किया।  
 
Advertising