दिग्गज फुटबॉलर के बेटे ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, पहुंचा सलाखों के पीछे

Saturday, Feb 25, 2017 - 12:14 PM (IST)

पाओलो: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के बेटे और पूर्व गोलकीपर एडिन्हो ने नशीले पदार्थों की तस्करी मामले आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 46 वर्षीय एडिन्हो को 2005 में नशीले पदार्थों की तस्करी और सैंटोज शहर के कुख्यात ड्रग डीलर से संबंधों होने का दोषी पाये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। लेकिन 2014 में अदालत ने उन्हें 33 साल की जेल की सजा सुनाई थी।   

पेले के पुराने क्लब सैंटोज में गोलकीपर रह चुके एडिन्हो ने अपने 33 साल की जेल के फैसले के खिलाफ अपील की थी जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उनकी सजा 12 साल और 10 महीने कम कर दी है। एडिन्हो के वकील ने बताया कि एडिन्हो का असली नाम एडसन चोल्बी डा नासिमेंटो है। उन्होंने कहा कि वह निर्दोष है और अपनी इस लड़ाई को आगे जारी रखेंगे। 76 वर्षीय पेले अपने समय में फुटबॉल के महान खिलाड़ी थे और उन्होंने ब्राजील को तीन बार विश्वकप जीताने में अहम योगदान दिया है।  

Advertising