PCB ने BCCI को दी चेतावनी, कहा- MOU का सम्मान करो तभी विश्व लीग खेलेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 07:40 PM (IST)

 कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि वो आईसीसी के विश्व टेस्ट और एकदिवसीय लीग का हिस्सा तभी बनेगा जब बीसीसीआई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के लिए इन दोनों देशों के बोर्ड के बीच 2014 में हुए समझौते पत्र (एमओयू) का सम्मान करेगा।  आकलैंड में आईसीसी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने नई आईसीसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के बारे बताया।

PunjabKesari

नजम सेठी ने क्या कहा
सेठी ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘पीसीबी विश्व टेस्ट और वनडे लीग में भाग लेने के लिए दस्तावेज पर तभी हस्ताक्षर करेगा जब भारत दोनों बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की शर्तों को पूरा करेगा।’’ 

आईसीसी ने आकलैंड में बैठक के बाद घोषणा की थी कि नौ टीमें विश्व टेस्ट लीग में भाग लेंगी जिसकी शुरूआत 2019 विश्व कप के बाद होगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक टीम दो साल में घरेलू और विदेशी सरजमीं के आधार पर छह श्रृंखलाएं खेलेंगी।  इसी तरह से वनडे लीग में 13 टीमें शामिल होंगी और प्रत्येक टीम को दो साल में आठ श्रृंखलाएं खेलनी होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News