PCB ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में खिलाड़ियों को भेजा समन

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 08:13 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने अपने खिलाडिय़ों मोहम्मद इरफान और शाहजैब हसन को पाकिस्तान सुपर लीग स्पाट फिक्सिंग मामले में समन भेजा है।  पीसीबी प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एसीयू ने तेज गेंदबाज इरफान और बल्लेबाज शाहजैब को मंगलवार को लाहौर में बोर्ड मुख्यालय में मिलने के लिये कहा है।  

उन्होंने कहा, ‘‘एसीयू दुबई में पीएसएल के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों से बातचीत करने के संबंध में इन दोनों खिलाडिय़ों के जवाब से संतुष्ट नहीं था। उन्हें सुनवाई के लिये बुलाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News