PCB की BCCI के खिलाफ मुआवजे की मांग अभी ICC के एजेंडे में नहीं

Friday, Oct 06, 2017 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से झटका लगा है। दरअसल पीसीबी ने दो घरेलू द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सात करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने अगले हफ्ते ऑकलैंड में होने वाली कार्यकारी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को एजेंडे में ही नहीं रखा है।

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार मुआवजा दावा दायर करने की योजना अभी आईसीसी के एजेंडे में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऑकलैंड के बाद होने वाली आईसीसी की अगली बैठक में ही इस मुद्दे को अंतिम रूप दे पाएगा तथा पीसीबी लंदन में कानूनी फर्म के साथ सलाह मशविरा जारी रखे हुए है ।

जहां तक बीसीसीआई की बात की जाए तो उसका इस मसले पर रुख साफ है तथा कहना है कि जब तक भारत सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ना खेलने की इजाजत नहीं देती तब तक वह द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपनी टीम नहीं भेज सकती।

Advertising