PCB चाहता है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास लें मिसबाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 09:23 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने टैस्ट कप्तान मिसबाह उल हक से कहा है कि बोर्ड चाहता है कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास की घोषणा कर दें।  

शहरयार को वेस्टइंडीज दौरे के तीन टेस्ट मैचों के लिए कप्तान बनाए रखा गया है। इस सीनियर बल्लेबाज ने इससे पहले पीसीबी को सूचित किया था कि वह पाकिस्तान की तरफ से खेलना जारी रखना चाहते हैं।  

शहरयार ने कहा कि मैंने मिसबाह से उनके भविष्य को लेकर बात की। मैंने उनसे कहा कि उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह पीएसएल में अपने प्रदर्शन और फार्म को देखकर मुझे जवाब देंगे। मिसबाह ने पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया और बताया कि वह उपलब्ध है और इसलिए मैंने उन्हें कप्तान बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि लेकिन यह भी सचाई है कि दौरे के दौरान वह 43 साल के हो जाएंगे और मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे के बाद आगे भी खेलना जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News