ये हैं रातोंरात करोड़पति बने क्रिकेटर नेगी की बहन, देखिए PICS

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: रातों रात बने करोड़पति क्रिकेट पवन नेगी की बहन बबिता भी किसी स्टार से कम नहीं है। नेगी की तरह वह भी एक अच्छी क्रिकेटर है और वह नेशनल लेवल की खिलाड़ी भी रह चुकी है। एक इंटरव्यू में बबिता ने बताया कि वे छोटे भाई को देखते हुए ही इस खेल में आई थीं। पवन की तरह वे भी स्पिनर (लेफ्ट आर्म) हैं। बबिता क्रिकेट के साथ साथ इंडियन रेलवे में सीनियर क्लर्क भी है।

 
गौरतलब है कि पवन नेगी सुर्खियों में तब आए जब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में इनकी सिलेक्ट हुई और फिर अगले दिन ही आईपीएल के सीजन 9 में 30 लाख की बेस प्राइस होने पर भी इस क्रिकेटर को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 8.5 करोड़ में खरीदा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News