प्रो कबड्डी लीग में पटना ने जयपुर को 47-21 से पीटा

Tuesday, Sep 05, 2017 - 09:48 PM (IST)

कोलकाता: गत चैंपियन पटना पाइरेट््स ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-21 के बड़े अंतर से पीटकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में फिर से जीत की लय हासिल कर ली। यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोष इंडोर स्टेडियम में पटना को यह मुकाबला जीतने के लिए किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। पटना ने पहले हाफ में 19-9 की बढ़त बनाई थी और दूसरे हाफ में उसने 28 अंक बटोर कर जयपुर की कमर तोड़ दी।

पटना की ग्रुप बी में नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 33 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। जयपुर की ग्रुप ए में नौ मैचों में यह चौथी हार है और वह 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने गजब की रेड लगाते हुए 22 प्रयासों में 21 अंक बटोर डाले जो इस सत्र में किसी भी खिलाड़ी की तरफ से सर्वाधिक अंक हैं। मोनू गोयत ने 10 अंक और जयदीप तथा सचिन ने तीन-तीन अंक बटोरे। पटना को आलआउट से आठ अंक भी मिले। जयपुर के लिये अजीत सिंह ने आठ और पवन कुमार ने सात अंक जुटाये। 

Advertising