पठान बंधुओं ने अपनी चौथी क्रिकेट अकादमी शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 03:57 PM (IST)

लुनावाडा: पठान बंधुओं इरफान और युसूफ पठान ने अपनी चौथी क्रिकेट अकादमी आफ पठान (सीएपी) शुरू की है जो उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का काम करेगी। पठान बंधुओं की योजना देश में पांच और अकादमी शुरू करने की है जिससे इस साल के अंत तक देश में उनकी 20 अकादमियां हो जाएंगी।  

इस अकादमी के कोर्स में दो माड्यूल है जिसमें कोचों को प्रशिक्षण और बच्चों को प्रशिक्षण शामिल है। इरफान ने इस मौके पर कहा,‘‘भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बस प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने की जरूरत है। हम उसी की कोशिश कर रहे हैं ।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News