हमवतन कश्यप को हरा प्रणय बने यूएस ओपन चैंपियन

Monday, Jul 24, 2017 - 12:15 PM (IST)

एनाहिम:  दूसरी वरीय एच एस प्रणय की जबरदस्त लय और फार्म अनुभवी परूपल्ली कश्यप पर आखिर भारी पड़ गई और उन्होंने यहां यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हमवतन खिलाड़ी पर संघर्षपूर्ण जीत के साथ खिताब अपने नाम कर लिया है। 

पुरूष एकल फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक घंटे 5 मिनट तक तीन गेमों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला जिसके बाद दूसरी वरीय प्रणय ने गैर वरीय कश्यप को 21-15 20-22 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने इससे पहले हमवतन खिलाड़ी समीर वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिये विश्व में 111वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी क्वांग ही हियो के खिलाफ भी तीन गेमों तक मेहनत करनी पड़ी थी।  

हालांकि इस बार वह प्रणय की चुनौती को नहीं तोड़ सके जिन्होंने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। कश्यप ने इस गेम में 7-1 की बढ़त से अच्छी शुरूआत की थी लेकिन प्रणय अंक लेते रहे और 9-12 से पिछडऩे के बाद उन्होंने 14-12 की बढ़त ली और 15-15 पर बराबरी करने के बाद लगातार 6 अंक लिए और 21-15 से गेम निपटा दिया।

Advertising