सेमीफाइनल में हार के साथ थम गया कश्यप का सफर

Saturday, Dec 10, 2016 - 03:44 PM (IST)

जेज: भारतीय शटलर परूपल्ली कश्यप का विजयी अभियान शनिवार को यहां कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में हार के साथ थम गया और इससे टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।   

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो के हाथों 49 मिनट में 21-23 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 95वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप और छठी रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी के बीच करियर की यह सातवीं भिड़ंत थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी को पांच बार शिकस्त झेलनी पड़ी है।  

गैर वरीय कश्यप ने छठी वरीय जियोन हियोक को क्वार्टरफाइनल में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। फाइनल में अब सोन वान हो के सामने खिताब के लिये मलेशिया के लियू डैरेन की चुनौती रहेगी।  

Advertising