हार्दिक पांड्या ने परिणीति चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके और परिणिति के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सब मार्केटिंग के लिए किया गया था।  

पांड्या और परिणिति के बीच हाल ही में ट्विटर पर बातचीत हुई थी। इसके बाद इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं होने लगी थी। हार्दिक ने अपने और परिणिति के बीच हुए ट्वीट को लेकर कहा कि उनके और परिणिति के बीच कुछ नहीं है और वह परिणिति को मुश्किल से जानते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इन सवालों का जवाब नहीं है।   हार्दिक ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं श्रीलंका में था तब पता चला कि मुझे पार्टी पर्सन कहा जाता है जो सुबह सोता है। मुझे अपनी रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी नहीं पता। मुझे इस पर भी कुछ नहीं कहना कि मेरा रिलेशन किसके साथ जोड़ा जा रहा है। हां, मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।   

 



आलराउंडर ने कहा कि मुझे इस मामले पर अब और कुछ नहीं कहना है। मैं उनको सही तरीके से जानता तक नहीं हूं। हमने पहले कभी बात नहीं की और फिर मैंने देखा कि ट्विटर पर प्यार के किस्से बताए जाने लगे। मैंने सोचा ये सब कैसे शुरू हो गया।   23 वर्षीय पांड्या ने कहा कि मैंने जब रिप्लाई देखा तो पता चला कि वह फोन कंपनी का प्रचार था और लोगों ने उस पर चीजें अलग ही बना दी। मैं खुश हूं, मैं इन चीजों पर हंसता हूं क्योंकि मैं खुशमिजाज व्यक्ति हूं। मुझे इन सभी में बड़ा मजा आता है।
नननन 

 

Advertising

Related News

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले, कड़ा होगा मुकाबला

नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद डायमंड लीग फाइनल में लिया हिस्सा

केएल राहुल को मौका मिलेगा या नहीं, रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले दिया जवाब

Duleep Trophy : भारत सी ने बनाए 525 रन, जवाब में ईश्वरन और जगदीसन का अर्धशतक

IND vs BAN : टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, विराट-रोहित ने पहले दिन तोड़ा नेट

Travis Head ने तोड़ा फिंच का कैलेंडर ईयर वाला रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन

Duleep Trophy : मुशीर खान दोहरे शतक से चूके, पर तोड़ गए लीजेंड सचिन का यह रिकॉर्ड

चैंपियंस लीग : हैरी केन ने चार गोल करके वायने रूनी का रिकॉर्ड तोड़ा