हमें डिफेंस पर मेहनत करनी होगी : पराग्वे कोच

Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:33 AM (IST)

मुंबई: पराग्वे भले ही फीफा अंडर 17 विश्व कप के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली ग्रुप बी की पहली टीम बन गई हो लेकिन उसके कोच गस्तावो मोरिनिगो का मानना है कि उन्हें अपने डिफेंस पर मेहनत करनी होगी। पहले मैच में माली को 3 . 2 से हराने के बाद पराग्वे ने कल न्यूजीलैंड को 4.2 से हराया। पराग्वे ने कल के मैच में दो आत्मघाती गोल दागे।   

मोरिनिगो ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं डिफेंस को लेकर बहुत चिंतित हूं । मुझे पता है कि मेरे स्ट्राइकर गोल कर सकते हैं लेकिन गोल बचाने के लिए डिफेंस और तकनीक पर मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं खिलाडिय़ों को तराशने पर मेहनत कर रहा हूं। हमें अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा ।  

उन्होंने जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को देने से इनकार करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी मैन आफ द मैच है। मैं कप्तान का खास तौर पर जिक्र करूंगा क्योंकि उसने दो आत्मघाती गोल दागे। इसके बावजूद उसने वापसी की। उन्होंने कहा कि दो आत्मघाती गोल करने के बाद वापसी मुश्किल है। मैं उसे बधाई देता हूं क्योंकि टीम प्रयासों से हम जीते ।हमने आत्मविश्वास नहीं खोया।


 

Advertising