पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर 3 रन की रोमांचक जीत

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 08:39 AM (IST)

पोर्ट आफ स्पेन:  अपने गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए यहां वेस्टइंडीज पर यहां दूसरे ट्वंटी-20 मैच में 3 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान ने पहला ट्वंटी-20 भी जीता था और दूसरे मैच में जीत के साथ उसने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की इस जीत के नायक रहे शाहदाब खान जिन्होंने 4 ओवर में बेहद कसी गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।  

टास जीतकर वैस्टइंडीज ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल पाए और 20 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गए। शाहदाब अंतिम बल्लेबाज के रुप में पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से अहमद शहजाद ने 14, बाबर आजम ने 27 ,शोएब मलिक ने 28 तथा वहाब रियाज ने 24 रन का योगदान दिया।  

पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट मात्र 95 रन पर खो दिए थे लेकिन अंतिम के 2 विकेटों ने 37 रन जोड़कर स्कोर को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहदाब ने बल्ले से भी 13 रनों का उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील नरायण ने 22 रन देकर 3 तथा कार्लोस ब्रैथवेट ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। सैमुअल बद्री ने 14 रन देकर दो तथा केसरिक विलियम्स ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News