शुरुआती झटकों के बाद संभला वेस्टइंडीज

Saturday, Apr 22, 2017 - 02:20 PM (IST)

जमैका: रोस्टन चेज (63) और शेन डोवरिच (56) के संकल्पपूर्ण अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले टैस्ट के पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरते हुए कुछ हद तक स्थिति सुधार ली है।  मात्र 71 रन पर 5 विकेट गंवा देने वाली मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने दिन की समाप्ति पर 7 विकेट पर 244 रन बना लिए हैं। 

रोस्टन चेज ने 151 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि डोवरिच ने 130 गेंदों की अपनी बेहद उपयोगी पारी में 9 चौके जमाए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी हुयी।  चेज और डोवरिच दोनों ही छठे और सातवें विकेट के रूप में 189 के स्कोर पर आउट हुए और 189 के स्कोर पर 7 विकेट के साथ एक बार फिर स्थिति डगमगाने लगी लेकिन निचले क्रम में कप्तान जैसन होल्डर (नाबाद 30) और देवेन्द्र बिशू (नाबाद 23) ने मजबूती से खेलते हुए फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया।   

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 8वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है। होल्डर 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जबकि बिशू एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं। खराब रोशनी के कारण 81 वें ओवर में ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई और वेस्टइंडीज 7 विकेट पर 244 रन की संतोषजनक स्थित पर रहा।  

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने 32 रन पर अपने तीन विकेअ गंवा दिये। क्रेग ब्रेथवेट शून्य, शिमरन हेटमेर 11 और साई होप दो रन बनाकर आउट हुए। कीरन पावेल ने 33 रन की पारी खेली जबकि विशाल सिंह ने नौ रन बनाए। वेस्टइंडीज के लंच तक 71 रन पर 4  विकेट गिर गये थे जबकि चायकाल तक उसने 145 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।  पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 28 रन पर 3 विकेट, यासिर शाह ने 91 रन पर दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद अब्बास ने 42 रन पर एक और वहाब रियाज ने 66 रन पर एक विकेट लिए।  

Advertising