इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा 3 महीने का बैन, विश्व कप से बाहर

Sunday, Feb 07, 2016 - 05:28 PM (IST)

कराची: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन में पाजिटिव पाये जाने के बाद उन पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद यासिर अब मार्च में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।  

यासिर को आईसीसी की डोपिंग रोधी संहिता के तहत दिसंबर में अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था। यासिर को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया था जिसके बाद उनके रक्त के नमूने की जांच की गयी थी। पाकिस्तानी लेग स्पिनर इस प्रतिबंध के लगने से मौजूदा पाकिस्तानी सुपर लीग और आगामी एशिया तथा विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह अब जून में इंग्लैंड के दौरे में वापसी कर सकते हैं। 
Advertising