अपने 400 वें टैस्ट में जीता पाकिस्तान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 08:43 AM (IST)

दुबई: पाकिस्तान ने वैस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टैस्ट में 5वें और अंतिम दिन 56 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान का यह 400 वां टेस्ट था और उसने इस ऐतिहासिक टैस्ट में यादगार जीत दर्ज की। 

पाकिस्तान ने वैस्टइंडीज के सामने 346 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम डैरेन ब्रावो (116) के शानदार शतक के बावजूद 289 रन पर सिमट गई।  ब्रावो ने 249 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। लियोन जानसन ने 47, रोस्टन चेज ने 35 और कप्तान जैसन होल्डर ने नाबाद 40 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 63 रन पर 3 विकेट, यासिर शाह ने 113 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने 32 रन पर 2 विकेट लिए। पाकिस्तान की पहली पारी में 302 रन बनाने वाले अजहर अली को ‘मैन आफ द मैच’का पुरस्कार मिला।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News