अली और आजम के अर्धशतकों से संभला पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 08:53 AM (IST)

डोमिनिका: अजहर अली (नाबाद 85) और बाबर आजम (55) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के वर्षा बाधित पहले दिन गुरुवार को दो विकेट पर 169 रन बना लिए।  

मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही और शान मसूद (9) टीम के 19 के स्कोर पर रॉस्टन चेज की गेंद पर कप्तान जैसन होल्डर को कैच थमा बैठे। इसके बाद अली और आजम ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। आजम ने 124 गेंदों 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। आजम को जौसेफ ने पॉवेल के हाथों कैच कराया। आजम का यह चौथा अर्धशतक है। आजम का विकेट पाकिस्तान के 139 के स्कोर पर गिरा। अली 219 गेंदों पर नाबाद 85 रन में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। अली का यह 26वां अर्धशतक है।  

 स्टंप्स के समय अपना 118वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे यूनुस खान 44 गेंदों में 10 रन और ओपनर अजहर अली 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यूनुस के अलावा कप्तान मिस्बाह उल हक का भी यह आखिरी टेस्ट मैच है। चेज ने 27 रन पर एक विकेट और जोसेफ ने 39 रन पर एक विकेट हासिल किया। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News