वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

Monday, Apr 24, 2017 - 11:36 AM (IST)

जमैका: दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान (58) और बाबर आजम (72) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने वैस्टइंडीज के खिलाफ यहां बारिश से बाधित पहले टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट पर 201 रन बनाकर ठोस शुरुआत की है। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण अनुभवी यूनुस का टौैस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरा करना रहा।

39 वर्षीय यूनुस को इस मैच से पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे और उन्होंने यहां यह उपलब्धि हासिल कर ली। वह इस कीर्तिमान को छूने के साथ ही पाकिस्तान की तरफ से 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गये।  यूनुस ने 138 गेंदों में 58 रन में पांच चौके और एक छक्का जड़ा और बाबर आजम (72) के साथ तीसरे विकेट के लिये 131 रन जोड़े। बाबर ने अपनी 201 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के ओपनरों अजहर अली ने 15 रन और अहमद शहजाद ने 31 रन बनाए।  

दोनों टीम के 54 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और इसके बाद यूनुस और बाबर ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर 185 तक ले गए। यूनुस इसी स्कोर पर शैनन ग्रैब्रिएल का शिकार बने। एक रन बाद ही बाबर भी गैब्रिएल का शिकार हो गए। कप्तान मिस्बाह उल हक 5 और असद शफीक 5 रन बनाकर नाबाद हैं। गैब्रिएल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि जैसन होल्डर अल्जारी जोसेफ के हिस्से में 1-1 विकेट आया।   

इससे पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 286 रन पर समेट दी थी। शैनन गैब्रिएल तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का छठा शिकार बने। आमिर ने पारी में 44 रन देकर 6 विकेट लिये हैं। पाकिस्तान को अभी भी बराबरी के लिये 85 रनों की और जरूरत है और उसके पास छह विकेट सुरक्षित हैं। 

Advertising