हांगकांग का पाक दौरा रद्द करने से निराश हैं पाकिस्तानी टेनिस अधिकारी

Wednesday, Mar 22, 2017 - 01:54 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अधिकारियों ने हांगकांग के अगले महीने होने वाले डेविस कप एशिया ओसियाना क्षेत्रीय दो मुकाबले के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। पीटीएफ के सचिव खालिद रहमानी ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बेहद निराशाजनक है क्योंकि पिछले 12 वर्षों में पहली बार ईरान के खिलाफ पहले डेविस कप घरेलू मुकाबले के सफल आयोजन के बाद हम हांगकांग की मेजबानी के लिये तैयार थे और हमने हर तरह की सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे।’’ 

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने कल घोषणा की कि हांगकांग सुरक्षा कारणों से इस मुकाबले से हट गया है। पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में ईरानी टीम की मेजबानी की थी और इस मुकाबले में 3-2 से जीत भी दर्ज की थी। इससे पहले 12 वर्ष तक उसने अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैचों की मेजबानी नहीं की थी। ईरानी टीम ने भी हालांकि शुरू में सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी थी। रहमानी ने कहा कि हांगकांग ने पहले आईटीएफ डेविस कप समिति के पाकिस्तान को मेजबानी सौंपने के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन स्वतंत्र पंचाट ने कहा कि पाकिस्तान खेलने के लिये सुरक्षित है जिसके बाद हांगकांग ने हटने का फैसला किया।’’

Advertising