क्रिस गेल ने पाकिस्तानी क्रिकेट को दी चेतावनी और कहा...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। इस सीजन में कराची किंग्स ने धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को अपनी टीम के लिए खरीदा है।

क्रिस गेल में इस लीग से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दी। नए टीम के साथ जुड़ने के बाद गेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो पाकिस्तान में खेलते हुए उर्दु भाषा सीखना चाहते हैं और साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को हिदायत देते हुए कहा है कि उर्दु सीखने के क्रम में कोई मुझे गलत शब्द नहीं सिखाएगा। क्रिस गेल ने कहा कि आने वाले नए सीजन में वो बेहतर खेल दिखाकर पाकिस्तनी आवाम का मनोरंजन करना चाहते हैं और बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करेगें। बता दें कि इससे पहले लाहौर कलंदर्स की टीम के लिए खेला करते थे, इस बार वह कराची किंग्स की और से खेलेंगे। 

गेल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News